Assam

हामरेन में 100-बेड जिला अस्पताल का उद्घाटन, जीएनएम नर्सिंग स्कूल भी शुरू होगा: मुख्यमंत्री

हामरेन में 100-बेड जिला अस्पताल के उद्घाटन व जीएनएम नर्सिंग स्कूल भी शुरू किए जाने की तस्वीर।

कार्बी आंगलोंग (असम), 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज हामरेन में वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिला अस्पताल का उद्घाटन किया। 100-बेड सुविधा वाला यह अस्पताल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह तीन मंजिला इमारत 62 बीघा भूमि पर फैली है, जिसका निर्मित क्षेत्रफल 81,055 वर्ग फुट है। अस्पताल में इमरजेंसी केयर, जनरल मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग एवं प्रसूति, बाल रोग, रेडियोलॉजी, ईएनटी, त्वचा रोग, डेंटिस्ट्री, नेत्र रोग, मनोचिकित्सा और फिजियोथेरेपी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, प्रयोगशालाएं, फार्मेसी, ईसीजी, एक्स-रे, आईसीयू, ब्लड बैंक, पुरुष और महिला वार्ड, छह प्राइवेट वार्ड, दो कॉन्फ्रेंस हॉल और डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवासीय क्वार्टर भी हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में इस अस्पताल की नींव रखी थी और अब मुख्यमंत्री के रूप में इसे लोगों को समर्पित कर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि हमरेन में एक जीएनएम नर्सिंग स्कूल भी स्थापित किया जाएगा ताकि स्थानीय युवतियों को नर्सिंग शिक्षा प्राप्त हो सके। अस्पताल परिसर में इसके लिए क्लासरूम पहले से तैयार हैं और छात्रावास बनते ही यह संस्था संचालन में आएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि दिसंबर तक अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन भी चालू होगी। डोंगकामुकाम कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में पहले ही डायलिसिस यूनिट स्थापित की जा चुकी है, और अगर जनता की मांग होगी तो हमरेन अस्पताल में भी इसी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा शुरू करने के प्रयास भी जारी हैं।

मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों और नर्सों को इस नए जिला अस्पताल के उद्घाटन पर बधाई दी और मेडिकल फ्रेटरनिटी से कहा कि वे मरीजों की सेवा में पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहें।

इस अवसर पर कार्बी आंगलोंग ऑटोनॉमस काउंसिल के मुख्य कार्यकारी सदस्य तुलिराम रोंगहांग, खेल और युवा कल्याण मंत्री नंदिता गार्लोसा, कार्बी राजा लॉन्ग सिंग रोंगहांग, विधायक रूपसिंग तेरॉन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top