Sports

रफ्तार और सुनंदा शर्मा की धमाकेदार परफॉर्मेंस से सजेगा डीपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह

मनोरंजन और म्यूजिक से सजेगा डीपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह

नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी के प्रतिष्ठित अरुण जेटली स्टेडियम में 2 अगस्त को दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 का भव्य आगाज़ होने जा रहा है। लीग के दूसरे संस्करण की शुरुआत एक रंगारंग उद्घाटन समारोह से होगी, जिसमें म्यूजिक और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा। पिछले साल की तरह इस बार भी ओपनिंग नाइट को खास बनाने के लिए कई बड़े सितारे मंच पर नजर आएंगे।

इस बार के उद्घाटन समारोह में पंजाबी पॉप सेंसेशन सुनंदा शर्मा, रैप सुपरस्टार रफ्तार और मशहूर हिप-हॉप आर्टिस्ट कृष्णा अपने परफॉर्मेंस से माहौल को संगीतमय और जोशीला बनाएंगे।

डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, “दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण की शुरुआत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। यह न सिर्फ खिलाड़ियों और टीमों के लिए, बल्कि पूरे शहर और उसके चाहनेवालों के लिए भी एक नई शुरुआत है। इस बार लीग में महिला और पुरुष क्रिकेट को समान प्राथमिकता दी जाएगी और युवा प्रतिभाओं को उभरने का भरपूर मौका मिलेगा।”

उद्घाटन मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और गत विजेता ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच खेला जाएगा, जिसमें नवदीप सैनी, अनुज रावत, आयुष बडोनी और दिग्वेश राठी जैसे सितारे मैदान पर जलवा बिखेरेंगे।

पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त 2025 को खेला जाएगा, जबकि 1 सितंबर को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। महिला टूर्नामेंट 17 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार लीग में आठ पुरुष टीमों और चार महिला टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिसमें उभरती प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ फैंस को भी पूरी तरह जोड़ा जाएगा।

डीपीएल 2025 न केवल क्रिकेट का उत्सव होगा, बल्कि यह दिल्ली के जीवंत और ऊर्जा से भरपूर माहौल का उत्सव भी बनेगा।

————-

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top