HEADLINES

विशाखापत्तनम में केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने क्रूज सेवा को दिखाई हरी झंडी, आंध्र प्रदेश में समुद्री पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

विशाखापत्तनम में क्रूज को दिखाई गई हरी झंडी

नई दिल्ली, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में समुद्री पर्यटन काे बढ़ावा देने के लिए आज यहां क्रूज सेवा का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने वीडियाे लिंक के माध्यम से क्रूज एमवी एम्प्रेस को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का उद्घाटन किया।

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय और विशाखापत्तनम पोर्ट अथॉरिटी के इस संयुक्त कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकारों के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थेे।

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने एक्स पर लिखा कि आंध्र प्रदेश में समुद्री पर्यटन विकास के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में प्रीमियम क्रूज पोत एमवी एम्प्रेस को केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर, आंध्र प्रदेश के पर्यटन मंत्री कंडुला दुर्गेश, एमओपीएसडब्ल्यू सचिव टीके रामचंद्रन (आईएएस) और सांसद श्रीभरत उपस्थित थे। यह क्षण क्रूज और समुद्री पर्यटन के लिए एक अग्रणी वैश्विक गंतव्य बनने की भारत की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इससे पहले विशाखापत्तनम पोर्ट अथॉरिटी ने इस कार्यक्रम की जानकारी एक्स पर पोस्ट करके दी। इस पोस्ट में लिखा गया कि विशाखापत्तनम पोर्ट अथॉरिटी को गर्व है कि उसने कॉर्डेलिया क्रूज एमवी एम्प्रेस के ग्रैंड फ्लैग-ऑफ समारोह की मेजबानी की, जिसे केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रवाना किया।

—————

(Udaipur Kiran) / prashant shekhar

Most Popular

To Top