Chhattisgarh

ग्राम धामनपुरी में युवक-युवती के शव फंदे से झूलते मिले

कोंडागांव, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना बांसकोट अंतर्गत ग्राम धामनपुरी में 17 सितंबर की देर शाम एक ही पेड़ पर एक साथ युवक और युवती के शव फंदे से झूलते पाए गए। मृतकों की पहचान केशव नेताम (19 वर्ष) और 17 वर्षीय छात्रा के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी बांसकोट चौकी प्रभारी नरेश साहू ने बताया कि घटना स्थल गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर बाजार लाड़ी के पास का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में लिया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने हत्या और अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। ग्रामीणाें के मुताबिक युवक कार शो-रूम में काम करता था, जबकि युवती प्रथम वर्ष की छात्रा थी। दोनों एक ही गांव के निवासी थे। युवती के माता-पिता नहीं हैं और वह अपने चाचा के घर में रहती थी। युवक और युवती के शव का आज गुरूवार सुबह पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top