Jammu & Kashmir

विजयपुर में कांग्रेस नेता बबल गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर उठाए सवाल, वैष्णो देवी हादसे और पुलों की गुणवत्ता पर जांच की मांग

जम्मू,, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष बबल गुप्ता ने आज विजयपुर में पत्रकार वार्ता कर हाल ही में माता वैष्णो देवी यात्रा के दौरान भूस्खलन में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को दिए गए 9 लाख रुपये के मुआवजे की राशि बेहद कम है और सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।

गुप्ता ने सवाल उठाया कि जब मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट पहले ही जारी किया गया था, तो फिर श्री माता वैष्णो देवी यात्रा को जारी रखने की अनुमति क्यों दी गई। उन्होंने इसे श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की गंभीर लापरवाही करार देते हुए इस पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में आए दिन भारी बारिश के कारण नए बने पुल क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, जबकि पुराने पुल पहले कभी इस तरह नहीं टूटे। इससे साफ जाहिर होता है कि पुल निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार और उपराज्यपाल प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस मामले में भी जांच होनी चाहिए और पुल बनाने वाली कंपनियों को जवाबदेह ठहराते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए।

रामगढ़ क्षेत्र में बारिश से किसानों को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए बबल गुप्ता ने सरकार से प्रभावित किसानों के लिए उचित मुआवजे की भी मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top