Bihar

राज्य में गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

-बीते 30 मई को लू से 14 लोगों की मौत

-अनुग्रह अनुदान की राशि प्रक्रियाधीन

पटना, 31 मई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रचंड गर्मी और लू के प्रकोप से राज्य में उत्पन्न आपदा की स्थिति के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में रखे जाएं। साथ ही लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए माइकिंग की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अनुमंडल एवं सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से तैयार रखें। गांव हो या शहर सभी जगहों पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

दूसरी ओर, आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार में बीते दिन यानी 30 मई को भीषण गर्मी और लू से मारे गए लोगों की अधिकारिक सूची जारी की है। इसके मुताबिक गर्मी-लू से कुल 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। इसमें 10 चुनाव कर्मी एवं चार अन्य व्यक्ति हैं। मृतकों में भोजपुर जिले में पांच चुनाव कर्मी, रोहतास जिले में तीन चुनाव कर्मी, कैमूर जिले में एक चुनाव कर्मी तथा औरंगाबाद जिले में एक चुनाव कर्मी के अलावा चार अन्य व्यक्ति है। मृतकों के परिजनों को नियमानुसार अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

(Udaipur Kiran) / गोविन्द/चंद्र प्रकाश

Most Popular

To Top