
प्रयागराज, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेलवे द्वारा दिवाली तथा छठ पर्व के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संचालित कुल 44 गाड़ियों द्वारा दो माह की अवधि में 650 फेरे लगाए जाएंगे। जिनमें अक्टूबर माह में 374 तथा नवम्बर माह में 276 फेरे लगाए जाएंगे।
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संचालित सप्ताह के सभी दिन चलने वाली ट्रेनें इस प्रकार हैंः-
–झांसी मंडल से संचालित होने वाली ट्रेन1. गाड़ी 01821 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर 05 अगस्त से 05 नवम्बर तक तथा गाड़ी 01822 ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 06 अगस्त से 06 नवम्बर तक संचालित है।
–आगरा मंडल से संचालित होने वाली ट्रेनगाड़ी 01919 आगरा कैंट-असारवा 21 सितम्बर से 30 नवम्बर तक तथा गाड़ी 01920 अहमदाबाद जंक्शन-आगरा कैंट 22 सितम्बर से 01 दिसम्बर तक।
–प्रयागराज मंडल से संचालित होने वाली ट्रेनगाड़ी 04189 गोविंदपुरी जंक्शन-अलीगढ़ जंक्शन 30 नवम्बर तक तथा गाड़ी 04190 अलीगढ़-गोविंदपुरी जंक्शन 30 नवम्बर तक।
–उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संचालित शनिवार को चलने वाली ट्रेनेंझांसी मंडल से संचालित होने वाली 01924 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हडपसर 29 नवम्बर तक, गाड़ी 01930 पुरी-ग्वालियर 30 नवम्बर तक। प्रयागराज मंडल से संचालित होने वाली 02417 प्रयागराज जंक्शन-पुरानी दिल्ली जंक्शन (प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार) 20 सितम्बर से 29 नवम्बर तक तथा गाड़ी 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल 27 दिसम्बर तक। आगरा मंडल से संचालित होने वाली 04196 जोगबनी-आगरा कैंट 29 नवम्बर तक संचालित है।
इनके अतिरिक्त अन्य जोन से संचालित लगभग 105 ट्रेनें भी उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी। इस क्षेत्र के यात्री इन ट्रेनों की सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के मद्देनज़र प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी, सूबेदारगंज, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, चित्रकूटधाम कर्वी, आगरा कैंट, मथुरा, अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी “होल्डिंग एरिया” की व्यवस्था की जा रही है। इन क्षेत्रों में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल तथा उद्घोषणा प्रणाली की सुविधा आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ न हो और यात्री व्यवस्थित रूप से ट्रेन में सवार हो सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
