जम्मू, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने मौजूदा खराब मौसम और कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए 27 अगस्त तक जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
इसी बीच जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (जेकेबीओएसई) ने 27 अगस्त, 2025 को होने वाली 10वीं और 11वीं की परीक्षाएँ भी स्थगित कर दी हैं और कहा है कि नई तिथियों की सूचना अलग से दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
