Haryana

पलवल: बरसात के मौसम के मद्देनजर प्रदेश सरकार और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट : उपायुक्त

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ

पलवल, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि बरसात के मौसम के मद्देनजर प्रदेश सरकार और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और हर परिस्थिति से निपटने का तैयार है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के किसी भी नागरिक को कोई हानि न पहुंचे। उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया कि ऐसे मौसम में वे भी सावधानी बरतें और पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से बचे। उन्होंने बताया कि भारी वर्षा और यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते आबादी क्षेत्रों के साथ-साथ कृषि क्षेत्रों में जलभराव की अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

निरंतर वर्षा और नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण आस-पास के गांवों और जिले के अन्य भागों में बाढ़ का गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस स्थिति और जिले में लगातार हो रही बरसात के मद्देनजर जलभराव और बाढ़ की स्थिति का आंकलन करने और आवश्यक कदम उठाने और राहत उपाय करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में तत्काल निरीक्षण करना आवश्यक है, जिसके लिए जिले के अधिकारियों को ड्यूटी सौंपी गई है।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शहरी क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति का आंकलन करने और प्रभावित निवासियों के लिए तत्काल राहत उपाय करने के लिए जिला नगर आयुक्त, गांवों, विशेषकर यमुना नदी के निकटवर्ती गांवों का निरीक्षण करने, खेतों और आबादी क्षेत्रों में बाढ़ का आंकलन करने तथा आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संबंधित एसडीएम की ड्यूटी निर्धारित की है।

इसके अतिरिक्त स्थिति पर नज़र रखने और समय पर सहायता प्रदान करने के लिए सरपंचों के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखें। उन्होंने डीआरओ, तहसीलदार और संबंधित नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे सभी गांवों का निरीक्षण करें तथा जल भराव, बाढ़ की स्थिति तथा फसलों, जीवन, संपत्ति या घरों आदि को होने वाले किसी भी नुकसान पर एक व्यापक रिपोर्ट संकलित करें। उन्होंने एक्सईएन सिंचाई विभाग पलवल व एक्सईएन सिंचाई विभाग मेकेनिकल डिवीजन पलवल को प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने और यह सुनिश्चित करने कि फील्ड स्टाफ मौके पर तैनात हो और आवश्यकतानुसार मशीनरी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top