रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से रविवार को आयोजित हाेेेेेेेनेवाली पारा मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के सुचारु संचालन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
यह प्रतिबंध 20 जुलाई की सुबह 7:सात बजे से शाम 7.30 बजे तक प्रभावी रहेगा और यह रांची जिले के 19 परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में लागू होगा।
निषेधाज्ञा के अंतर्गत परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे पर पांच या अधिक व्यक्तियों का (सरकारी कार्य व शवयात्रा को छोड़कर) एक स्थान पर एकत्र नहीं होने, वहां ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करने, किसी तरह के अस्त्र-शस्त्र या हथियार लेकर चलने पर या किसी प्रकार की सभा, बैठक या प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
परीक्षा केंद्रों के आसपास शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन ने दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
