Haryana

हिसार : राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दृष्टिगत पुलिस ने किए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध : शशांक सावन

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन

हिसार, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 9 जुलाई को

देशभर में प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दृष्टिगत पुलिस ने जिले भर में कानून

एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त और पुख्ता प्रबंध किए हैं। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मंगलवार को बताया कि कर्मचारी व मजदूर संगठनों

द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की गई है।

इसको देखते हुए पुलिस ने

सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों की सुरक्षा के साथ-साथ आमजन की सुविधा हेतु विशेष सुरक्षा

योजनाएं तैयार की हैं। उन्होंने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देश

दिए हैं कि शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई

भी व्यक्ति सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाए, इसके लिए सख्त निगरानी रखी

जाए। हड़ताल के दौरान किसी प्रकार के रोड जाम या आपात सेवाओं में बाधा की आशंका को

देखते हुए ट्रैफिक पुलिस को आवश्यकतानुसार रूट डायवर्ट करने और यातायात व्यवस्था को

सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

थाना क्षेत्रों में पीसीआर, राइडर और पेट्रोलिंग टीमें दंगा नियंत्रण उपकरणों

सहित लगातार गश्त करेंगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार

की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन व अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थलों

पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा

रही है। किसी प्रकार की अफवाह फैलाने या बिना सत्यापन पोस्ट शेयर करने पर कानूनी कार्रवाई

की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने हड़ताल में शामिल सभी संगठनों से अपील की है कि वे संविधान

और कानून के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करें। किसी भी प्रकार की हिंसा

या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में धारा

163 बीएनएसएस प्रभावी की गई है, जिसका सभी को पालन करना अनिवार्य है। पुलिस किसी भी

प्रकार की अवांछनीय गतिविधि पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top