गढ़वा, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा और आगामी 24 घंटे में और तेज बारिश की आशंका को देखते हुए उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है।
यह निर्णय आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी चेतावनी पर छात्रों की सुरक्षा आउट जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
उपायुक्त ने कहा है कि सभी विद्यालयों के प्राचार्य और प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जाता है कि वे आदेश का पालन करना सुनिश्चित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
