Uttar Pradesh

गणेश चौथ मेले के मद्देनजर आठ रेल गाड़ियों में लगेंगे अनारक्षित कोच

रेलवे भर्ती परीक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से होकर चलेंगी 18 विशेष ट्रेनें

– उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद संभल स्थित चंदौसी तहसील क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले अति प्राचीन गणेश चौथ मेले के मद्देनजर मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली आठ रेलगाड़ियों में अनारक्षित कोच एक माह तक लगाए जाएंगे।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि ट्रेन संख्या 54481, 54483, 54464 में तीन-तीन अनारक्षित कोच, ट्रेन संख्या 54352 और 54354 में दो-दो अनारक्षित कोच, रेलगाड़ी संख्या 54382 54392 और 54396 में एक-एक अनारक्षित कोच 17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच लगाए जाएंगे।

रेलगाड़ी संख्या 54482, 54484, 54463 में तीन-तीन अनारक्षित कोच, 54351, 54353 में दो-दो अनारक्षित कोच और 54383, 54391 व 54395 में एक-एक अनारक्षित कोच 18 अगस्त से 15 सितंबर के बीच लगाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top