श्रीनगर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । अधिकारियों ने बुधवार को कश्मीर घाटी भर के शैक्षणिक संस्थानों को कल बंद रखने की घोषणा की है।
कश्मीर के संभागीय आयुक्त अंशुल गर्ग ने बताया कि प्रतिकूल मौसम को देखते हुए 4 सितंबर, 2025 को सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम पूरी तरह से छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में उठाया गया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
