
वाराणसी, 10 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में दीपावली से पहले सजाई गई पटाखे की दुकानों की शुक्रवार को एडीसीपी शिवहरि मीणा के नेतृत्व में निरीक्षक, उप निरीक्षकों ने सघनता से जांच की। इस दौरान एक नाबालिग लड़के की दुकान लगाए जाने पर एडीसीपी ने आपत्ति जताते हुए असली में दुकानदार की जानकारी मांगी। इसके बाद एडीसीपी ने नाबालिग लड़के द्वारा दुकान चलवाने पर दुकानदार को जमकर डांट सुनाई।
एडीसीपी शिवहरि मीणा ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली नमाज के बाद दालमंडी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध रूप से पटाखे को बेचने वाले दुकानदारों की चेकिंग की गई। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों पर नाबालिग लड़कों को रखकर पटाखे बेचे जाने पर भी उन्हें चेतावनी दी गई। इसके साथ-साथ मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए भी दालमंडी क्षेत्र में आवाजाही करने वाले संदिग्ध लोगों की चेकिंग हुई है। क्योंकि दालमंडी संवेदनशील क्षेत्र है और वाराणसी में पटाखा बिक्री का सबसे बड़ा केंद्र है, इसीलिए इस जगह से सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। शहर में जगह-जगह पर दीपावली तक अभियान चलाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
