
वाराणसी,28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कैंट थाना क्षेत्र के भोजूवीर सिकरौल में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सोमवार को परिजनों से घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को कब्जे में ले लिया।
मृत युवक की पहचान मनोज कुमार (49) पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल वर्मा के रूप में हुई। कैंट पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर उप निरीक्षक अंकित कुलश्रेष्ठ मय पुलिस बल को भेजा गया। वहां पूछताछ में पता चला कि मनोज कुमार ने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। अविवाहित मनोज मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिस्का इलाज पिछले 20 वर्ष से पांडेयपुर मानसिक चिकित्सालय से चल रहा था। मनोज 4 भाइयों में सबसे छोटा था। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
