Uttar Pradesh

वाराणसी में तरना फ्लाईओवर को अलग अंदाज देने के लिए कराया आकर्षक री-पेंटिंग

तरना फ्लाईओवर

वाराणसी, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । वाराणसी विकास प्राधिकरण ने तरना फ्लाईओवर को अलग अंदाज देने के लिए सुंदर आकर्षक री-पेंटिंग कराया है। इस आकर्षक री-पेंटिंग को देखने के लिए लोगों के वाहन एक बार अवश्य रुक जा रहे हैं।

प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा के अनुसार वीडीए ने शहर को नया रूप देने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग और ताज़ा रंग-रोगन कराया जा रहा है। इसी क्रम में तरना फ्लाईओवर की आकर्षक री-पेंटिंग कराई गई है। उन्होंने बताया कि शहर में सुंदरता एवं स्वच्छता को बनाए रखने के लिए वीडीए ने आह्वान किया था। जिसके बाद से सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ सफाई व मरम्मत का कार्य जारी है। राहगीरों और यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव देने का प्रयास किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top