CRIME

उर्स-ए-आला हजरत में नारेबाजी से मचा बवाल, 20 अज्ञात युवकों पर मुकदमा दर्ज

उर्स-ए-आला हजरत में भड़काऊ नारेबाजी करने वाले 20 अज्ञातों पर एफआईआर

बरेली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उर्स-ए-आला हजरत के दौरान मंगलवार शाम शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब 15 से 20 युवकों ने जुलूस के बीच भड़काऊ नारेबाजी शुरू कर दी। यह घटना पुराना रोडवेज बस स्टैंड से नावल्टी चौराहे के बीच हुई। सोशल मीडिया पर नारेबाजी का वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। वीडियो में युवक आपत्तिजनक नारे लगाते दिख रहे हैं, जिससे हिंदू समुदाय के बीच असंतोष बढ़ गया। हालांकि मौके पर पहुंचे संभ्रांत लोगों ने बीच-बचाव कर हालात को काबू में कर लिया, जिससे स्थिति बिगड़ने से बच गई। घटना के बाद कुतुबखाना चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार की तहरीर पर कल रात पुलिस ने 20 अज्ञात युवकों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली इंस्पेक्टर अमित कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर आरोपियों की पहचान कर रही है। वहीं, एसएसपी अनुराग आर्य ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top