
-दिनभर चलता रहा रुक-रुक कर बारिश का क्रम, झीलों में बढ़ी जल आवक
उदयपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । उदयपुर शहरवासियों को शुक्रवार को रिमझिम बारिश ने राहत की फुहारों से सराबोर कर दिया। सुबह से ही बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया था और करीब 11 बजे से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो पूरे दिन जारी रहा। हल्की फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया और उमस से परेशान लोगों ने चैन की सांस ली।
मौसम विभाग ने उदयपुर जिले के लिए गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसके तहत अच्छी बारिश की संभावना जताई गई थी। हालांकि बारिश का क्रम तेज नहीं रहा, लेकिन रिमझिम बौछारों ने शहर के कई क्षेत्रों में दस्तक दी। देहलीगेट, बापूबाजार, विश्वविद्यालय मार्ग, अशोकनगर, शोभागपुरा, 100 फीट रोड और न्यू आरटीओ क्षेत्र समेत अधिकांश इलाकों में बारिश दर्ज की गई।
बारिश के चलते दोपहर बाद फतहसागर झील के किनारे लोगों की चहल-पहल बढ़ गई। सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए लोग झील किनारे पहुंचे और बारिश की बूंदों संग प्रकृति का सौंदर्य निहारा।
इधर, झीलों की नगरी के लिए राहत की खबर यह रही कि 13 फीट भराव क्षमता वाली फतहसागर झील का जलस्तर अब 10 फीट तक पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग के अनुसार, पिछोला झील में सीसारमा नदी की ओर से पानी की अच्छी आवक हुई, जिससे लिंक चैनल के गेट खोलकर पानी फतहसागर की ओर डायवर्ट किया गया।
गौरतलब है कि 2 जुलाई को फतहसागर का जलस्तर मात्र 6 फीट था, लेकिन इसके बाद हुई बारिश और जल आवक के कारण इसमें 4 फीट की वृद्धि हुई है। शहरवासियों को अब झीलों के भरने और मानसून की रफ्तार पकड़ने की उम्मीदें भी बंध गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
