
शिमला, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला शिमला के ठियोग में उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने कार्यालय के ताले तोड़कर अंदर दस्तावेजों व सामान को बिखेर दिया। इसे लेकर पुलिस थाना ठियोग में मामला दर्ज कर लिया गया है।
उपमंडलीय निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ठियोग की ओर से शिकायत नायब तहसीलदार प्रदीप शर्मा ने दी है। शिकायत में बताया गया है कि 1 अक्तूबर 2025 की शाम करीब 5 बजकर 10 मिनट पर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट टेक सिंह ने उनकी मौजूदगी में कार्यालय को बंद किया था। इसके बाद 2 अक्तूबर को राजपत्रित अवकाश होने के कारण कार्यालय बंद रहा और सभी कर्मचारी अवकाश पर थे।
जब टेक सिंह 3 अक्तूबर की सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर कार्यालय पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कार्यालय के दोनों कमरों के ताले टूटे हुए थे और अंदर अव्यवस्था फैली हुई थी। सभी अलमारियां और मेजों की दराजें खुली पड़ी थीं तथा कागजात और सामान बिखरा हुआ था। घटना स्थल के बाहर एक लोहे की रॉड भी मिली, जिससे ताले तोड़े जाने की आशंका जताई जा रही है।
हालांकि, कार्यालय में मौजूद कंप्यूटर और प्रिंटर सुरक्षित पाए गए हैं और उनमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305 और 62 के तहत मामला दर्ज किया है। ठियोग पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
