
मुंबई,15 सितंबर ( हि.स.) । वर्ष 2025 में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में ठाणे जिला राज्य में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। ठाणे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रवींद्र एस पंजकर ने आज बताया कि इस वर्ष ठाणे जिले में कुल 55,981 मामलों का निपटारा किया गया। इसके अंतर्गत 2,अरब 05,04,16,150/- रुपये की राशि का निपटारा किया गया। जबकि 30 वर्ष, 20 वर्ष, 10 वर्ष और 05 वर्ष से लंबित 1288 मामलों का निपटारा किया गया।कुल 55,981 मामलों का निपटारा किया गया, जिनमें से 40244 लंबित और 15737 पूर्व-दायर मामले थे, जिनमें से 2 अरब 05 करोड़ 04 लाख 16 हज़ार 150 रुपये की राशि का निपटारा किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रवींद्र पंजकर ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से ठाणे जिले में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति के कुल 378 मामले और लोक सेवा आयोग के 122 मामले सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाए गए हैं और पीड़ितों के परिवारों व उत्तराधिकारियों को तत्काल मुआवजा मिला है।
ठाणे जिले में मोटर दुर्घटना दावों में से एक में 1 करोड़ 5 लाख रुपये का निपटारा किया गया है।ठाणे जिले में मोटर दुर्घटना दावों के कुल 378 मामलों का निपटारा समझौते के माध्यम से किया गया। कुल 37 करोड़ 22 लाख 55 हजार 342 रुपये का निपटारा हुआ।केएमसी/केटीजेडीएच प्राधिकरण द्वारा 122 मामलों का निपटारा किया गया। कुल निपटारा राशि 34, करोड़ 69लाख ,64 हजार,692 रुपये है।
ठाणे जिले में लोक अदालत के द्वारा वैवाहिक मामले पारिवारिक न्यायालय में वैवाहिक मामलों के विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने और पारिवारिक संबंधों को पुनः स्थापित करने के प्रयास किए गए। कुल 71 वैवाहिक विवादों के मामलों में सफलतापूर्वक सुलह कराई गई। इनमें से 13 मामलों में पति-पत्नी एक साथ मंदिर गए थे।
इसी तरह छप्पन. दंड संहिता की धारा 138 के अंतर्गत मनीऑर्डर के 1818 पुराने लंबित मामलों का निपटारा किया गया और 61,85,03,770/- रुपये का समझौता हुआ।छोटे आपराधिक मामलों में, अपराध स्वीकारोक्ति स्वीकार की गई और लगभग 34,334 अभियुक्तों ने अदालत के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया और 2,64,62,475/- रुपये का जुर्माना जमा किया।संपत्ति कर/राजस्व के 10196 मामले दाखिल होने से पहले ही निपटा दिए गए। समझौता राशि 14,88,20,902/- रुपये थी।
ठाणे जिला सत्र न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में इस अवसर पर श्रीनिवास ब्र. अग्रवाल, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ठाणे तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ठाणे के मार्गदर्शन में, जिला एवं सत्र न्यायालय, ठाणे, ठाणे और पालघर जिलों के जिला न्यायालयों और सभी तहसील न्यायालयों और संलग्न न्यायालयों में शनिवार, 13 सितंबर, 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त लोक अदालत का उद्घाटन माननीय न्यायमूर्ति श्रीमती मंजूषा देशपांडे मैडम, न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, मुंबई द्वारा किया गया और माननीय न्यायमूर्ति अद्वैत सेठना साहेब, न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, मुंबई हेतू दीप प्रज्वलित करके सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
