
जबलपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । मझौली तहसील के ग्राम में एक युवक को कथा वाचक से शादी न होने की समस्या को पूछना जानलेवा हो गया। वीडियो ठगों ने देख लिया और जालसाजी में खुशी नाम की महिला से शादी कराने के झांसे में आकर यूपी के कोतवाली हाटा थाना कुसीनगर पहुंच गया जहां पर युवक के साथ धोखाधड़ी कर उसके साथ संभवत लूट करके हत्या कर दी गई है। जिसके बाद मृतक की शिनाख्त नही होने की वजह से शव को लावारिश दफन कर दिया गया था। लेकिन गांव के जो लोग तलाश करने गए उन्होंने मृत युवक की शिनाख्त गांव से लापता हुए इंद्रकुमार तिवारी के रूप में की। इस वारदात के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ और इंद्रकुमार के सभी परिचित और साथी भी स्तब्ध है।
सिहोरा के निकटवर्ती ग्राम रिवंझा में अनुरुद्धाचार्य की कथा 3 मई से 10 मई तक हुई थी जिसमे इंद्रकुमार तिवारी ने शादी नही होने का सवाल पूछा था। जिसका शॉर्ट वीडियो जमकर वायरल हुआ था। उसी वीडियो का फायदा उठाकर उत्तर प्रदेश के जालसाजों ने उठाया जिसके बाद जबलपुर के थाना मझौली ग्राम पड़वार निवासी से 17 मई से एक खुशी नाम की महिला उससे फोन पर लगातार बात करने लगी। जिसके बाद 26 मई को एक युवक-युवती का भाई बनकर इंद्रकुमार के घर आया और उसने इंद्रकुमार को 6 जून को शादी का मुहूर्त होने की बात करने गोरखपुर उत्तरप्रदेश आने बोल कर गया था। दुल्हन का भाई बनकर पहुँचे युवक को मृतक उसे मझौली ले जाकर होटल में भोजन करा कर 11 सौ रुपये किराया के लिए भी दिया था। वहीं मृतक इंद्रकुमार के कुटुंब के चाचा हरिशंकर तिवारी ने बताया कि शादी तैयारी में इंद्रकुमार ने 1लाख 20 हजार रुपये के जेवर मझौली में ज्वेलर्स की दुकान से खरीदे जिसपर 13 हजार 8 सौ रूपये उधार भी किया था। जबकि घर में रखे पुराने जेवर भी लेकर गया होगा जिसकी जानकारी किसी को नही। साथ ही यह भी बताया कि करीब 40 हजार रुपये भी नकद लेकर गया था।
5 जून सुबह 10 बजे पड़ोसी सुरेंद्र तिवारी और सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाश तिवारी ने फोन पर बात की तब मृतक इंद्रकुमार ने फोन से लोडर वाहन से 18 हजार में शादी का समान लाने की बात पूछी थी कि इतने में वाहन का भाड़ा ज्यादा तो नही है। जबकि अगले दिन सुरेंद्र तिवारी ने मृतक को फोन किया तो वहां से महिला ने फोन उठाया और बोली कि वो अभी बात नही कर पाएंगे,दोबारा फ़ोन करने पर बोले कि वो सो रहे हैं। इस तरह से बात कराने की बात को टालते रहे। मृतक इंद्रकुमार के पड़ोसी अजय तिवारी के पास 5 जून तक फोन आता रहा और फिर दूसरे से फोन अचानक बंद हो गया। जिसपर अनहोनी का संदेह होने पर मझौली में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं युवक की तलाश में कुटुंब के ही अजय तिवारी और मुकेश तिवारी उत्तरप्रदेश के गोरखपुर गए थे जिन्होंने वहां पर पुलिस से संपर्क किया इसके बाद पुलिस थाने में अज्ञात शव की पहचान का पर्चा लगा देखकर उन्होंने पहचान की।
मृतक के कुटुम्बी के चाचा कैलाश तिवारी और सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि वह शादी कर रहा है और शादी खुशी पिता सन्तोष कुमार निवासी गोरखपुर उत्तरप्रदेश से पक्की हो गई एवं लड़कीं पक्ष के द्वारा जेवर मांगने की बात बताई थी जिसको लेकर सभी ने उसे समझाया था कि जेवर शादी के बाद भी दे सकते हो। और लड़कीं पक्ष को यहीं बुला लो और शादी कर लो। जिसपर इंद्रकुमार बोलकर गया था कि शादी होने के बाद 6 जून को आ जाऊंगा। वहन जाने के बाद वह पड़ोसियों से फोन पर बात किया। और युवती के साथ मे फ़ोटो भी गांव में पड़ोसियों को भेजी थी।
वहीं एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा पारुल शर्मा का कहना है कि 8 जून को मृतक की गुमशुदगी थाना मझौली जबलपुर में दर्ज की गई थी वहीं 27 जून को थाना कुसीनगर उप्र. से जानकारी साझा की गई कि इंद्रकुमार की हत्या 5 जून को ही हो गई है,और कुछ संदेही पकड़े गए हैं। आगे जो कार्यवाही होगी साझा की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
