
-परेड ग्राउंड में बेरोजगारों का धरना जारी
-यूकेडी ने भी दी प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी
देहरादून, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में बेरोजगार संघ का धरना आज देहरादून परेड ग्राउंड में पांचवें दिन भी जारी है। जिलाधिकारी व एसएसपी ने बेरोजगारों से धरना स्थल पर बातचीत की लेकिन वार्ता असफल रही। वहीं प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किए तो यूकेडी के वरिष्ठ नेता ने भी बेरोजगारों को समर्थन किया। दूसरी ओर एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। कल हरिद्वार व 29 सितंबर को टिहरी में प्रकरण को लेकर एसआईटी संवाद करेगी।
यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने देहरादून गांधी के पार्क के सामने धरना दिया। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि 3 अक्टूबर तक सीबीआई जांच ़की मांग पूरी नहीं की गई तो कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। कंाग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भाजपा सरकार पर पेपर लीक माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में तीन अक्टूबर को देहरादून पहुंचे। धरने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल,
पूर्व मंत्री नवप्रभात, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, सरदार अमरजीत सिंह, कर्नल राम रतन नेगी, दिनेश कौशल, विकास नेगी, विशाल मौर्य, नवीन जोशी, मनीष नागपाल, सुजाता पॉल, डॉ प्रतिमा सिंह, शिवानी थपलियाल, मंजू त्रिपाठी, वीरेंद्र पोखरियाल, देवेंद्र कुमार, लखी राम बिजलवान, मंजू त्रिपाठी, विजय पाल सिंह रावत आदि बैठे। धरने के बाद कांग्रेस ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह को मांग पत्र भेजा। ज्ञापन में मामले की सीबीआई जांच व मुख्यमंत्री आवास घेराव की चेतावनी दी गई हैं।
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: दिवाकर
पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट ने उत्तराखंड क्रांतिदल के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया से बातचीत की। कहा कि प्रदेश में बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रकरण को टाल मटोल न करके सीधा सीबीआई जांच की संस्तुति करे अगर सरकार सीबीआई जांच के लिए आदेश नहीं करती, तो उक्रांद पूरे प्रदेश में युवाओं को जोड़कर बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान यूकेडी के महानगर अध्यक्ष प्रबीन चन्द रमोला, पूर्व अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र बिष्ट, केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय, सैनिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश ध्यानी, केंद्रीय महामंत्री विजय बौड़ाई, किरण रावत, बृजमोहन साजवान, अंकेश भंडारी, भोला चमोली, गजेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।
एसआईटी कल हरिद्वार व टिहरी में करेगी जन संवाद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा प्रकरण की एसआईटी जांच शुरू कर दी गई है। विशेष अन्वेषण दल कल शनिवार को हरिद्वार जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक व रविवार यानी 29 सितंबर को टिहरी गढ़वाल जिले के कलेक्टर सभागार में दोपहर 12ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक विशेष जन संवाद बैठक का आयोजित करेगी। एसआईटी ने प्रतियोगी अभ्यर्थी व उनके अभिभावकों से बैठक में शामिल होने की अपील की है। एसआईटी ने अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों से अपील की है कि यदि उनके पास कोई सूचना हो तो वे शंकाओ एवं प्रश्नों को एसआईटी के साथ साझा करें।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
