HimachalPradesh

त्रासदी के दौर में हिमाचल की जनता त्रस्त और लोक निर्माण मंत्री विदेश दौरे में मस्त : अजय राणा

अजय राणा भाजपा प्रवक्ता

मंडी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता अजय राणा ने कांग्रेस सरकार के लोक निर्माण मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा हिमाचल प्रदेश एवं मंडी जिला पिछले 21 दिन से भारी बारिश और त्रासदी के दौर से गुजर रहा है, पर हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं उनकी मित्र मंडली विदेश दौरे पर गए हैं। इस त्रासदी के दौर में हिमाचल की जनता त्रस्त है और प्रदेश के मंत्री विदेश दौरे में मस्त है।

राणा ने कहा कि ऐसी क्या नौबत आ गई की मंत्री और उनकी मित्र मंडली को विदेश दौरे की आवश्यकता पड़ गई ? त्रासदी ग्रस्त क्षेत्रों में सड़क बंद, पानी गायब, बिजली गुल और लोक निर्माण विभाग में 500 करोड़ से अधिक का नुकसान, पर विभाग में के मंत्री स्वयं गायब है। यह चिंताजनक परिस्थितियों है, इस दौर में सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को जनता के बीच होना चाहिए था पर इसके बजाय उन्होंने विदेश दौरे को प्राथमिकता दी यह हिमाचल प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

अजय राणा ने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी के पैसे से गए घूमने, प्रोजेक्ट समापन की ओर तो क्या सीखने गए मंत्री और उनके मित्र। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का पैसा जनता को सुविधा एवं व्यवस्था देने को इस्तेमाल किया जाता है, पर इस प्रोजेक्ट से वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी प्रकार के राहत हिमाचल प्रदेश को नहीं पहुंचाई गई। जब इस प्रोजेक्ट का कार्य पूरा होने जा रहा है तो विदेश दौरे पर जाकर लोक निर्माण मंत्री एवं उनके मित्रों ने क्या सीख लिया। ऐसा कौन सा कद्दू में तीर मार दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top