
मीरजापुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में हलिया विकास खंड के सुप्रसिद्ध कोटार नाथ शिव मंदिर परिसर में सोमवार की रात अराजक तत्वों ने मां पार्वती की प्रतिमा के दाहिने हाथ को खंडित कर दिया है। मंगलवार सुबह इसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
कोटार ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष ने बताया मंदिर पुजारी जयराम गिरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अराजक तत्वों की तलाश की जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। बताया कि पुजारी नई प्रतिमा लाने के लिए वाराणसी रवाना गए हैं। मूर्ति आते ही सब के सहयाेग से यहां पर स्थापित कर दी जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कोटार शिव धाम आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां पूसी तेरस और महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के दर्शन के लिए आते हैं। घटना के बाद मंदिर परिसर में पहुंचे भक्तों ने नाराजगी जताई और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
