
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक गुरुवार को समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नागरिक सुविधाओं, स्वच्छता, आवारा पशुओं और जन-सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई और नागरिकों के हित में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर (डीबीसी) कर्मचारियों के वेतन और लंबित मांगों का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि निगम डीबीसी कर्मचारियों के साथ है और उनकी सभी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोगों की रोकथाम में उनका योगदान अमूल्य है। निगम उनकी समस्याओं को लेकर संवेदनशील है और हम चाहते हैं कि वे बिना किसी असंतोष के काम करें। उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाया गया है और जल्द ही ठोस समाधान निकाला जाएगा।
शर्मा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम का दायित्व केवल कूड़ा प्रबंधन तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएँ, सुरक्षित वातावरण और स्वच्छ शहर उपलब्ध कराना भी प्राथमिकता है।
बैठक में पार्षदों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया गया और अधिकारियों को जवाबदेही के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि बैठक में पार्षदों ने कई रचनात्मक सुझाव दिए और विभिन्न जनसुविधा संबंधी प्रस्तावों पर चर्चा की गई। चर्चा सार्थक और परिणामोन्मुख रही, जिसके परिणामस्वरूप कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए जो सीधे तौर पर जनहित से जुड़े हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
