
मंडी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला स्तरीय विश्व मच्छर दिवस मंडी जिला के कनैड स्थित नंदिनी नर्सिंग कॉलेज में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. अरिंदम राय जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की गई । कार्यक्रम का आयोजन किशोरी वालिया चेयर मैन नंदिनी नर्सिंग कॉलेज के निर्देशनुसार सपना कुमारी प्रिंसीपल नंदिनी नर्सिंग कॉलेज कनैड व उनके स्टाफ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. अरिंदम राय ने बताया कि आजकल बरसात का समय चल रहा है व इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है । मच्छरों द्वारा मलेरिया, डेंगू, फाईलेरिया, चिकनगुनिया व कालाजार के मामले ज्यादा पाए जाते हैं परंतु जिला का सौभाग्य है कि फाईलेरिया, चिकनगुनिया व कालाजार के मामले नहीं आते है पर डेंगू व मलेरिया के इक्का दुक्का मामले कभी कभार आ जाते हैं ।
उन्होंने बताया कि इनके कुछ लक्ष्ण दिखते हैं जैसे तेज बुखार, कंपन व पसीना आना, सिर दर्द व उल्टी, शरीर का टूटना व जोड़ो मे दर्द, थकावट व वजन में कमी तथा पेट फूलना व खून की कमी आदि हो सकते हैं । यदि उपरोक्त लक्षण दिखाई दें तो शीघ्र खून की जांच करवाए जो सरकारी अस्पतालों में मुफ्त है ।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
