RAJASTHAN

शोभायात्रा में सड़क पर कूड़ा नहीं हो इकठ्ठा, निगम ने स्टॉल के पास रखवाए डस्टबिन

निगम

जयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री गणेश चतुर्थी शोभायात्रा के अवसर नगर निगम हेरिटेज ने सड़क को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अनूठी पहल की। शोभायात्रा मार्ग में जगह जगह पर लगी स्टालों के बाहर निगम ने अपने स्तर पर डस्टबिन रखवा दिए, जिससे कि शोभायात्रा में आने वाले लोग सड़क पर कचरा नहीं फेंक पाएं।

इस दौरान एम डी रोड से ब्रह्मपुरी तक करीब 200 डस्टबिन रखे गए। वहीं इस दौरान निगम के सफाईकर्मियों की क्यूआरटी टीम ने सड़क पर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा। उपायुक्त स्वास्थ्य युगांतर शर्मा ने बताया कि श्री गणेश चतुर्थी शोभायात्रा मार्ग पर दो दिन से लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर विशेष टीम भी बनाई गई, जो कि लगातार मॉनिटरिंग कर सफाई व्यवस्था, रंगोली, सजावट, पेचवर्क आदि कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं व्यापारियों से भी समझाइश की गई कि वे अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन रखें और कचरा सड़क पर नहीं फैलने दें। वहीं शोभायात्रा मार्ग पर विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने खाने पीने की स्टॉल लगाई, इन सबके पास निगम हेरिटेज की ओर से डस्टबिन रखवाएं गए है, साथ ही सफाईकर्मी भी तैनात किए गए। जिससे कि सड़क पार कचरा नहीं फैले।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top