Uttrakhand

माता नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, आस्था और भावुकता के बीच बेटी की तरह हुई विदाई

शोभायात्रा में शामिल लखिया भूत की झांकी।
माता नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा पर हुई पुष्प वर्षा
शोभायात्रा में शामिल माता नंदा-सुनंदा की सुंदर मूर्तियां

नैनीताल, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरोवरनगरी नैनीताल में शुक्रवार को मां नंदा-सुनंदा की भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। सप्ताहभर के प्रवास के बाद मां को विदा करने के लिए श्रद्धालु भावुक मन से पुष्प और अक्षतों की वर्षा करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए।

शहर ही नहीं, दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बेटी-बहन को मायके से विदा करने जैसा भाव प्रकट किया। शोभायात्रा के दौरान माता के भजनों, स्तुतियों और ‘माता नंदा-सुनंदा की जय’ के जयकारों से नगर गूंज उठा। इस तरह माता नंदा-सुनंदा का डोला नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धा और संस्कृति का अनोखा प्रतीक बना, और इस सब ने नैनीताल के इस 123वें नंदा देवी महोत्सव को ऐतिहासिक बना दिया।

सुबह हुई बारिश और मौसम की अनिश्चितता के बावजूद दोपहर बाद शोभायात्रा के समय आसमान खुला और सुहावना मौसम श्रद्धालुओं के उत्साह का साक्षी बना। महिलाएं और नवयुवतियां पारंपरिक झोड़ा नृत्य करती नजर आईं। कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत, मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर व सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी डोले को कंधा देकर आस्था व्यक्त की। शोभायात्रा में हर वर्ग के श्रद्धालु शामिल हुए और बारी-बारी से डोले को कंधा देने की होड़ रही।

लखिया भूत रहा आकर्षण का केंद्र

पर्यटन विभाग की पहल पर पहली बार शोभायात्रा में सोर घाटी का लखिया भूत आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा अखाड़े, छोलिया दल, बैंड और सांस्कृतिक दलों ने भी शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई। मॉल रोड, लेक ब्रिज और तल्लीताल चुंगी सहित कई स्थानों पर माता के डोले पर पुष्पवृष्टि की गई। श्रद्धालुओं को पेयजल, फल और प्रसाद भी वितरित किया गया। शोभायात्रा का ड्रोन से सीधा प्रसारण किया गया, जिससे देश-विदेश में श्रद्धालु जुड़ सके।

नगर पालिका कार्यालय से पंत पार्क तक लगे फड़ और तिरपालों की वजह से इस बार शोभायात्रा का मार्ग बदल दिया गया। यात्रा सीधे मॉल रोड से निकाली गई। शोभायात्रा में आयोजक संस्था के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, डॉ मनोज बिष्ट, देवेंद्र लाल साह, कैलाश जोशी, डॉ ललित तिवारी, डब्बू विधायक सरिता आर्या, पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल और तेज सिंह नेगी सहित अनेक लोग डोले में शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top