
शिवपुरी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के एनएच 46 पर पनवारी स्थित गुरु कृपा होटल के पास मंगलवार सुबह पीछे से आ रहे वाहन के कट मारने के चक्कर में एक वैन बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में वैन में सवार 6 लोग घायल हाे गए। घायलाें में दाे की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह कोलारस थाना क्षेत्र में हुई। वैन यूपी से महाराष्ट्र जा रही थी। वैन ड्राइवर लल्लू राम ने बताया कि सभी उन्नाव जिले के पूर्वा गांव से महाराष्ट्र के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने अचानक कट मार दी। इससे वैन का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क पर पलट गई। हादसे में गाड़ी में सवार गंगा बाई और श्रीराम नाम के व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। जबकि अन्य चार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
