
जोधपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्री डीएलएड परीक्षा 2025 में फर्जीवाड़ा सामने आया है। मूल अभ्यर्थी ने अपने स्थान पर किसी अन्य परिचित को सौदा तय कर बिठाया था। मगर परीक्षा में नंबर कम आने पर सलेक्शन नहीं हो पाया तो उसने डमी को सौदे की बाकी रकम नहीं दी। परीक्षा का आयोजन जून महिने में जोधपुर में एक सेंटर पर हुआ था। इस पर खांडा फलसा थानाधिकारी की तरफ से फर्जीवाड़े को लेकर प्रकरण बिना नंबर का दर्ज करवा धौलपुर जिले के कोतवाली थाने में भिजवाया है। अब इस मामले में धौलपुर पुलिस की तरफ से जांच की जाएगी।
थानाधिकारी बलवंतराम के अनुसार इस साल 01 जून को प्री डीएलएड परीक्षा 2025 परीक्षा का आयोजन हुआ था। तब मूल अभ्यर्थी सोनू कुंतल की आईडी पर धौलपुर जिले के दिहोली के गांव अतरोली निवासी हरिओम पुत्र सुरेशचंद की तरफ से परीक्षा दी गई थी। इनके बीच में परीक्षा पास कराने के नाम पर 23 हजार में सौदा तय हुआ था। बतौर पेशगी 500 रूपए दिए गए थे। मगर परीक्षा परिणाम आने पर सोनू कुंतल के महज 375 अंक आने पर उसका संबंधित कॉलेज में सलेक्शन नहीं हो पाया और कोई कॉलेज भी आवंटित नहीं हो पाया था, साथ ही सौदे में उत्तर कुंजी को दिखाने को भी कहा गया था, मगर हरिओम ने उसे उत्तर कुंजी भी नहीं दिखाई।
थानाधिकारी बलवंतराम के अनुसार परीक्षा का सेंटर भी धौलपुर के पीजी महारानी गल्र्स कॉलेज में था। मगर हरिओम ने यहां आकर परीक्षा दी थी, उसके द्वारा कांस्टेबल की परीक्षा दी गई थी। उसने खुद की आईडी लगाकर यह परीक्षा दी थी, वह खुद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। यह भी जानकारी में सामने आया कि मूल अभ्यर्थी सोनू कुंतल का सलेक्शन नहीं होने पर उसने डमी अभ्यर्थी हरिओम को शेष रूपए भी नहीं दिए थे। थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि मामला धौलपुर के क ोतवाली थाना क्षेत्र का है और एफआईआर वहां भेजी गई है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
