Uttar Pradesh

नगर पंचायत बोर्ड बैठक में सभासदों का हंगामा. बैठक बहिष्कार कर. अध्यक्ष और ईओ पर लगाए गंभीर आरोप

बाराबंकी , 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में गुरुवार को सभासदों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया। इसके साथ 12 सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर अध्यक्ष व ईओ के खिलाफ नारेबाजी की।

मामला नगर पंचायत बेलहरा से जुड़ा हुआ है। जहां पर बोर्ड बैठक में 15 सभासदों में 12 सभासद बैठक में शामिल हुए। वही बैठक शुरू होते ही जल भराव की समस्या को लेकर अध्यक्ष शबाना खातून व अधिशासी अधिकारी राजेश चौधरी के बीच चल रहे विवाद पर सभासदों ने कई तरह के गंभीर आरोप लगाऐ है। जिसको लेकर बैठक में हंगामा खड़ा हो गया। सभासदों का आरोप है कि अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की दबंगई कूटनीति के चलते नगर पंचायत में जनहित में विकास कार्य नहीं हो पा रहे है। जिसमें नगर पंचायत में हो रहे जल भराव की समस्या काफी गंभीर है और कई वार्डों में तो लोगों को आने-जाने का रास्ता तक नहीं बचा है। जल भराव से उत्पन्न हो रहे संक्रामक रोगों के निस्तारण हेतु मच्छर नियंत्रण के लिए दवा का क्रय अब तक नहीं किया गया है। जिससे भारी संख्या में नगर पंचायत का ग़रीब तबका बुखार से पीड़ित हो रहा हैं।

बहिष्कार के पश्चात सभासदों ने एसडीएम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। सभासदों का कहना है कि जब तक नगर पंचायत में अध्यक्ष व ईओ द्वारा हो रहे अकंठ भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराई जाती तब तक नगर पंचायत में समस्याओं का अंबार लगा रहेगा। नगर पंचायत बेलहरा में करोड़ों रुपयों की योजना पहुंचने के बावजूद जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है।

इस संबंध में चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खां से बात की गई तो उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, भ्रष्टाचार के लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। इसमें किसी तरह की भी कोई सच्चाई नहीं है। रही बात जल भराव से होने वाले संक्रामक रोगों के लिए दवा खरीद की प्रक्रिया वर्तमान समय में जारी है। बोर्ड बैठक का सभासदों ने क्यों बहिष्कार किया इस पर सभासदों से बात की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top