

—एक दिन के लिए जान्हवी मिश्रा थानाध्यक्ष और आस्था गुप्ता व संस्कृति गुप्ता बनी दिवसाधिकारी
वाराणसी,29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत तीन छात्राओं जान्हवी मिश्रा थानाध्यक्ष और आस्था गुप्ता व संस्कृति गुप्ता ने एक दिन के लिए दिवसाधिकारी का पदभार संभाला। इसके पहले चौक थाने में प्रवेश करते ही थानाध्यक्ष द्वारा तीनों छात्राओं को बुके देकर सम्मानित किया। इसके बाद तीनों को थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सैल्यूट कर सम्मानित किया।
छात्राओं ने वहां तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद जान्हवी मिश्रा, आस्था गुप्ता और संस्कृति गुप्ता ने थाना कार्यालय के विभिन्न डेस्कों का निरीक्षण किया। उन्होंने जाना कि किस प्रकार थाना पर प्रार्थना पत्रों की जांच व जनसुनवाई व तकनीकी विश्लेषण एवं कार्रवाई की जाती है। इस दौरान थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चियों को नेतृत्व, जिम्मेदारी और कार्यप्रणाली का अनुभव कराना है। छात्राओं ने भी पूरे उत्साह और गंभीरता के साथ पदभार संभाला। इस कार्य को महिला शक्ति 5.0 अभियान के तहत समाज में महिला सशक्तिकरण और साइबर सुरक्षा की समझ को मजबूत करने की दिशा में एक अभिनव प्रयास माना जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
