
मीरजापुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हलिया थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में बुधवार दोपहर गरज-चमक के बीच गिरी आकाशीय बिजली ने एक किशोर की जिंदगी छीन ली। गांव निवासी सत्यम (17) घर के कच्चे मकान के बरामदे में बैठा था, तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजन आनन-फानन में सत्यम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां उर्मिला और पिता राम शिरोमणि का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक सत्यम पंडित राज नारायण इंटर कॉलेज, मुड़पेली में कक्षा 11 का छात्र था। वह दो भाइयों में सबसे छोटा था और पढ़ाई में होनहार बताया जा रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि किशोर की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव को पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर ले गए।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
