HimachalPradesh

मेडिकल कॉलेज नाहन में तीन महीनों में डॉग बाइट के 450 मामले, बिल्लियों ने भी नहीं छोड़ा पीछे

नाहन, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेडिकल कॉलेज नाहन में एक अप्रैल से 30 जून 2025 तक डॉग बाइट (कुत्तों के काटने) के 450 मामले दर्ज किए गए हैं। यही नहीं लगभग 10 मामलों में बिल्लियों द्वारा काटने की घटनाएं भी सामने आई हैं। यह आंकड़े केवल मेडिकल कॉलेज नाहन में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों के हैं, जिनमें मुख्य रूप से नाहन और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हैं।

इन आंकड़ों में पांवटा साहिब, शिलाई, हरिपुरधार, राजगढ़ जैसे अन्य उपमंडलों के लोग शामिल नहीं हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि स्थानीय क्षेत्र में आवारा कुत्तों का खतरा गंभीर होता जा रहा है।

मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार इन तीन महीनों में औसतन प्रति माह 150 और प्रतिदिन लगभग 5 डॉग बाइट के मामले सामने आए। सभी पीड़ितों को मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार दिया गया और रैबीज रोधी टीके लगाए गए।

मेडिकल कॉलेज नाहन के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संगीत डिल्लो ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल से जून 2025 के बीच डॉग बाइट के कुल 450 मामलों में मरीजों को समय पर इलाज और रैबीज का टीका प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि इस बढ़ती समस्या को देखते हुए आम जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top