Jharkhand

‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बार-बार झारखंड का मान बढ़ाया है: बाबूलाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी फाइल फोटो

रांची, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में झारखंड के आशीष सत्यव्रत साहू की चर्चा कर पूरे झारखंड की प्रतिभा, कला, संस्कृति का सम्मान बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की जनता के साथ-साथ यहां की कला और संस्कृति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिलों में बसती है। इसलिए वे खोज कर इसकी महानता और विशेषता को अपने कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से दुनियां के सामने उजागर करते हैं।

उन्होंने कहा कि झारखंड सिर्फ खान व खनिज के बल पर नहीं, बल्कि अपनी कला, संस्कृति, रीति -रिवाज को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

मरांडी ने कहा कि स्वदेशी का संकल्प हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करेगा, आत्मनिर्भरता को बढ़ाएगा और भारत को विश्व गुरु बनाएगा।उन्होंने राज्य की जनता से कहा कि उत्सवों और त्योहारों को ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ से जोड़ें। स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा दें और ‘वोकल फॉर लोकल’ की आवाज बुलंद करें।

मरांडी ने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के साथ ही विजयादशमी के अवसर पर खादी को अपने वस्त्रों में शामिल करने का आह्वान किया।—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top