HimachalPradesh

मंडी में भूस्खलन की चपेट में आई कार खड्ड में जा गिरी

दुर्घटनाग्रस्त कार ।

मंडी, 30 जून (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के उपमंडल मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर सरकाघाट-जोगिंद्रनगर सड़क मार्ग पर बीती रात एक ऑल्टो कार एचपी 29बी 1864 चलाल पेट्रोल पंप के पास भूस्खलन की चपेट में आकर सोनखड्ड के किनारे जा गिरी। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ कार में सवार लोग सकुशल बच गए।

सुरजन सिंह पुत्र विधि चंद गांव करसाल तहसील लड़ भड़ोल कुरुक्षेत्र से वापस अपने घर लौट रहे थे कि रविवार रात तीन बजे यह हादसा पेश आया। अपने 16 वर्षीय पुत्र जिसकी डूबने से मौत हो गई थी, की अस्थियां प्रवाहित करने और पिंडदान कराने के लिए कुरूक्षेत्र गए सुरजन सिंह के साथ परिवार के चार सदस्य थे। जब यह लोग चलाल पहुंचे तो आगे लैंड स्लाइड के कारण सड़क बंद थी तथा जेसीबी मशीन मलबा साफ कर रही थी। कार के आगे दो अन्य गाड़ियां भी रुकी हुई थीं। रात तीन बजे जैसे ही मलबा साफ हुआ तो आगे वाली गाड़ियां बड़ी होने के कारण दलदल से सुरक्षित निकल गई परंतु ऑल्टो कार फिसलकर नीचे गिर गई। गनीमत रही कि चालक ने सभी सवारियों को उतार दिया था। थाना प्रभारी धर्मपुर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top