CRIME

सिरसा: सीडीएलयू के हॉस्टल में युवक ने किया सुसाइड, फुफेरे भाई से मिलने आया था

सिरसा के नागरिक अस्पताल में परिजनों के बयान दर्ज करती पुलिस।

सिरसा, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) के हॉस्टल में शुक्रवार शाम फतेहाबाद के रतिया निवासी रिंपल ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर सिरसा के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस के अनुसार, बीते सेशन में ही रिंपल सीडीएलयू से बीएससी पासआउट था और फिलहाल अपने घर फतेहाबाद के रतिया में रह रहा था। वह अपने फुफेरे भाई से मिलने सीडीएलयू हॉस्टल आया था, जो यहां पढ़ाई करता है और हॉस्टल में रहता है। घटना के समय फुफेरा भाई कमरे से बाहर था। रिंपल ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, जिस पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो रिंपल पंखे से लटक रहा था। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल पहुंचाया और परिजनों के बयान दर्ज किए हैं।

—–

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top