Uttar Pradesh

यूपीबीईयू की आमसभा में गूंजा बैंकिंग संगठनों का स्वर, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

इंडियन बैंक डंकीनगंज शाखा में यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन (यूपीबीईयू) की आमसभा

– बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस पर श्रद्धांजलि और उपलब्धियों का हुआ स्मरण

मीरजापुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंडियन बैंक डंकीनगंज शाखा में सोमवार को यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन (यूपीबीईयू) की आमसभा का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। सभा की अध्यक्षता श्रीकांत शुक्ल ने की जबकि संचालन की जिम्मेदारी जिला मंत्री सुरेश पांडेय ने निभाई। यह आयोजन अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) और यूपीबीईयू के संयुक्त आह्वान पर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ बैंक प्रबंधक अजय कुमार चौबे, विशिष्ट अतिथि बीबी लाल श्रीवास्तव और संरक्षक गिरिजा शंकर सिंह के स्वागत से हुई। इसके बाद दिवंगत बैंक नेताओं कामरेड प्रभातकर और परवाना को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 56वें बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस पर दीप प्रज्वलन और केक काटकर समारोह की गरिमा बढ़ाई गई।

सभा में जिला मंत्री सुरेश पांडेय ने 1969 से 2025 तक के बैंकिंग सफर को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार राष्ट्रीयकरण से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संजीवनी मिली। उन्होंने कहा कि आज हर गांव में बैंक की मौजूदगी इस नीति का प्रत्यक्ष परिणाम है।

वरिष्ठ प्रबंधक अजय कुमार चौबे ने भी कहा कि वैश्विक मंदी के दौर में जहां कई क्षेत्रों में अस्थिरता रही, वहीं बैंकिंग क्षेत्र संगठनों की एकजुटता से मजबूत बना रहा। संरक्षक गिरिजा शंकर सिंह और अतिथि बीबी लाल श्रीवास्तव ने भी बैंक कर्मियों को संगठन की ताकत पर विश्वास बनाए रखने का आह्वान किया।सभा में बैंक कर्मचारियों की समस्याओं, संगठन की भूमिका और भविष्य की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श हुआ। सभा का समापन संगठन की एकजुटता और संघर्षशीलता के संकल्प के साथ किया गया।सर्वसम्मति से बनी नई कार्यकारिणी

सभा के दूसरे चरण में 2025 से 2028 तक के लिए यूपीबीईयू की नई जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। गिरिजा शंकर सिंह संरक्षक, रामनारायण अध्यक्ष और सुरेश पांडेय को पुनः जिला मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इसके अलावा विरेंद्र सिंह, प्रभु नारायण, उमेश कुमार दुबे उपाध्यक्ष, आशीष कुमार मिश्रा संयुक्त मंत्री, तथा अमृत कुमार, भरत लाल, सत्यकांत पटेल, दिलीप कुमार और सुनील कुमार संगठन मंत्री चुने गए।

महिला प्रकोष्ठ, सहायक मंत्री, कोषाध्यक्ष व अंकेक्षक समेत जिले की विभिन्न शाखाओं से भी प्रतिनिधियों को कार्यकारिणी में जगह दी गई।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top