Haryana

सोनीपत:रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गया परिवार,पीछे से हो गई चोरी

सोनीपत, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गन्नौर में अंतिम संस्कार के दौरान घर में चोरी का मामला सामने आया है। रेलवे कॉलोनी

वार्ड नंबर 14 निवासी पंकज ने बताया कि 30 अगस्त 2025 को उनके चाचा का निधन हो गया

था। परिवार बेगा गांव में अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। रात लगभग 11 बजे घर

लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और कमरों का सामान बिखरा

पड़ा था।

छानबीन

करने पर पता चला कि अलमारी से उनकी बेटी की सोने की बालियां और 2 लाख 75 हजार रुपए

नकद गायब थे। पंकज ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और

फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय

न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। जांच की जिम्मेदारी एएसआई कुलदीप

को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

चोरी की इस वारदात से क्षेत्र में लोगों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top