Bihar

बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 48 लाख से अधिक की राशि दान में प्राप्त

बाबा गोरखनाथ धाम

कटिहार, 12 अगस्त हि.स.)। सावन के पावन महीने में बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में इस बार जलाभिषेक करने आये श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड में स्थित इस मंदिर में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नेपाल और भूटान सहित कई देशों से कांवरियों की टोली आती है।

गोरखनाथ धाम कमिटी के अनुसार, इस वर्ष सावन में जलाभिषेक करने आये श्रद्धालुओं से चांदी और सोने के आभूषणों के अलावा दानपात्र और चंदे के रूप में कुल 46 लाख 80 हजार 684 रुपये नगद प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा मंदिर में दान स्वरूप चांदी के आभूषणों में सात त्रिशूल, चार चेन, चांदी के 12 छोटे टुकड़े और सोने के दो छोटे टुकड़े प्राप्त हुए हैं। मंदिर में 6850 नेपाली और 3000 भूटानी रुपये भी दान स्वरूप प्राप्त हुए हैं।

बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है, और सावन के महीने में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिर कमेटी ने बताया कि इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब देखने को मिला।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top