
रामगढ़, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के हर पंचायत में शिक्षा का अलख जगाया जाएगा। छात्र अपनी पंचायत में बनी लाइब्रेरी से पुस्तक हासिल कर पढ़ेंगे। गुरुवार को डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक में इसे लेकर चर्चा की।
इस दौरान विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। डीसी ने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ जिले के सभी पंचायत में विद्यार्थियों को शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाइब्रेरी स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई।
सड़क, जलापूर्ति योजना पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण, जलापूर्ति योजनाएं सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की। न्यास परिषद की बैठक में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जलापूर्ति, स्किल डेवलपमेंट एंड लाइवलीहुड जेनरेशन, फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य क्षेत्र के तहत विकास कार्यों एवं ली जाने वाली योजनाओं पर सभी के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित योजनाओं को न्यास परिषद से अनुमोदित कराने पर चर्चा हुई। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की मांग को सभी के समक्ष रखा।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश