
औरैया, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क किनारे बैटरी चालित रिक्शा खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे में कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरू कर दी। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में फोर्स तैनात है।
दिबियापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि कंचाैसी चौकी अंतर्गत ग्राम लछियामऊ में रामराज सिंह एवं यूनिस खान के बीच रिक्शा खड़ा करने को लेकर बहस शुरू हुई थी। पहले यह झगड़ा कुछ ही लोगों तक सीमित था, लेकिन कुछ ही मिनटों में दोनों पक्षों के परिजन व समर्थक मौके पर पहुंच गए। तनाव बढ़ते ही लाठी-डंडों से हमला शुरू हो गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो चुकी थी।
सूचना पर कंचाैसी चौकी पुलिस के साथ दिबियापुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों से घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क पर रिक्शा खड़ा करने के मुद्दे पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है, इसलिए पुलिस बल को तैनात किया गया है।—————–
(Udaipur Kiran) कुमार