Uttrakhand

सीएम पोर्टल शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई पर तीन अफसरों को नोटिस व दो कार्मिकों का वेतन रोका

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान

जनसुनवाई कार्यक्रम में 66 में से 31 का मौके पर हुआ निस्तारण

हरिद्वार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सीएम पोर्टल की समस्याओं के निस्तारण में ढि़लाई बरतने के आरोप में जिलाधिकारी ने तीन अधिकारियों को कारण

बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा दो कार्मिकों के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। आज जनसुनवाई मेें 66 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमे से

31 का माैके पर निस्तारण कर दिया गया।

जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई हुई। इस दाैरान विभिन्न विभागों से संबंधित 66 शिकायतकर्ताओं ने भूमि विवाद, अतिक्रमण, जल भराव, पेयजल, विद्युत आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई। जिसमें 31 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। शेष समस्याओं को संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कोटा मुरादनगर मुजम्मिल अली ने ग्राम पंचायत कोटा मुरादनगर के कोटा खेड़ा में नदी के कटाव से टूटे बांध बनाने, सरदार अली ने ग्राम जोगवाला खानपुर में गांव की सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे से मुक्त कराने, ग्राम प्रधान रसूलपुर मीठीबेरी ने अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत प्रस्तावित खेल मैदान बनवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम प्रधान सुनील सिंह बिष्ट ने ग्राम पंचायत नया गांव में सैनिक कल्याण भवन बनवाए जाने, समस्त ग्राम वासी गाड़ोवली ने ग्राम पंचायत गाड़ोवली के ब्लॉक बहादराबाद में गांव की आबादी से आने वाला गंदा पानी तालाब में आने से बीमारी होने के खतरे को लेकर शिकायत की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य मो. मुस्तफा ने ग्राम पंचायत धनपुरा व ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद में जल संस्थान द्वारा पेयजल व्यवस्था सुचारू करने एवं टूटी पेयजल लाइन को ठीक करने को लेकर शिकायत की गई। कोमल पत्नी स्व. जय कुमार ने अपनी पुत्री के विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने और बीपीएल राशन कार्ड बनवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। प्राथी आशिफ अली की जमीन जो ग्राम बड़ेडी राजपूताना में कुछ व्यक्तियों द्वारा उसकी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण हटवाने को लेकर शिकायत की गई। उपेंद्र ने शिवालिक नगर न्यू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर व बाहर एवं आने जाने के मार्ग में हुए अतिक्रमण को हटवाने को लेकर शिकायत की गई। ग्राम प्रधान पीतपुर राकेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि पीतपुर में स्थित राशन डीलर द्वारा अगस्त माह का राशन कार्ड धारकों को न वितरित करते हुए राशन को ब्लैक में बेचा गया। जिस पर पर उन्होंने उचित करवाई कि मांग की।

इस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को वस्तु स्थिति की जांच करने के आदेश देते हुए कशा कि यदि राशन डीलर दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई में जनता की जो भी समस्याएं आती हैं, उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करने के अधिकारियाें काे निर्देश गए हैं। इसमें लापरवाही एवं स्थिलता नहीं होनी चाहिए, स्थिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस दौरान सीएम पोर्टल की जिलाधिकारी ने समीक्षा की। सीएम पोर्टल की समस्याओं के निस्तारण में ढि़लाई बरते जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर, नारसन तथा अधिशासी अभियंता यूपीसीएल लक्सर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की समस्याओं निस्तारण के लिए समीक्षा बैठकों का कार्यवृत्त ऑनलाइन न करने पर ई -डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तथा शिकायत प्रकोष्ठ के सहायक का (दोनों का) माह सितंबर का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को दो पहिया वाहनों पर हेलमेट न लगाने वालो के साथ ही ओवरस्पीडिंग के खिलाफ सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन पर 100 परसेंट लोग हेलमेट पहने। ईओ शिवालिक नगर को सर्वे कर नियमानुसार अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, डीएसओ तेजबल सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top