
शिमला, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को संजौली एवं कसुम्पटी ग्रामीण मंडल की संगठनात्मक बैठकों में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया और बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य के कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आपदा के समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल आकर प्रभावितों से मुलाकात की, जबकि झूठी गारंटी देने वाले राष्ट्रीय स्तरीय कांग्रेसी नेता नहीं आए। यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री हिमाचल के प्रति कितने संवेदनशील हैं और वे इसे अपना दूसरा घर मानते हैं।
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि केंद्र से अब तक हिमाचल के खाते में 5323 करोड़ रुपये आ चुके हैं और प्रधानमंत्री ने धर्मशाला से 1500 करोड़ रुपये की घोषणा की। इसके अलावा सात केंद्रीय राज्य मंत्री अपनी रिपोर्ट लेकर केंद्र को सौंप चुके हैं। लेकिन प्रदेश में जहां-जहां आपदा आई, वहां मुख्यमंत्री, मंत्री और उनके समर्थक अनुपस्थित रहे। उन्होंने बिलासपुर में हाल ही में हुए दुखद हादसे का भी उल्लेख करते हुए कहा कि उस मौके पर मुख्यमंत्री वहां मौजूद नहीं थे।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस पर कर प्रणाली को लूट का साधन बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने देश में जीएसटी लागू किया, टैक्स में शोषण खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से हिमाचल के हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों को फायदा हुआ है। विशेष रूप से चंबा रुमाल कढ़ाई जैसी जीआई टैग वाली हस्तकला अब 12% से घटाकर 5% जीएसटी के साथ अधिक सुलभ हो गई है, जिससे कारीगरों और खरीदारों दोनों को लाभ हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
