

वाराणसी,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को काशी दक्षिण भाग के स्वयंसेवकों ने विजयादशमी उत्सव मनाने के साथ कई हिस्सों से पूर्ण गणवेश में घोष धुन पर पथ संचलन किया। काशी दक्षिण भाग में कहीं सुबह तो कहीं शाम को आयोजित पथ संचलन से पूरा दक्षिण भाग संघमय नजर आया। पथ संचलन की शुरूआत रुइया मैदान, रुइया छात्रावास के सामने से हुई।
इसी तरह काशी दक्षिण भाग के केशव नगर के अवलेशपुर बस्ती स्थित श्रीनाथ पैलेस से स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। जो चितईपुर चौराहा होते हुए आमंत्रण रेस्टोरेंट के पास से घूम कर पुनः श्रीनाथ पैलेस पर पहुंचकर समाप्त हुआ। पथ संचलन में वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह, एमएलसी व वाराणसी भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए।
इससे पूर्व अतिथियों ने शस्त्र पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने अमृत वचन एवं एकल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के पश्चात स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया।———–
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
