West Bengal

सड़क हादसे के दाैरान कार में विस्फाेट, डिलीवरी ब्वॉय की जिंदा जलकर माैत

कोलकाता, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता के साल्टलेक इलाके में बुधवार शाम ऑफिस टाइम के दौरान हुए सड़क हादसे में एक डिलीवरी ब्वॉय की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में भारी अफरातफरी और गुस्से का माहौल बन गया। पुलिस और दमकल की कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साल्टलेक के बीचोंबीच 8 नंबर फुटब्रिज के पास एक कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार में जोरदार विस्फोट हुआ और देखते ही देखते वह लपटों में घिर गई। इसी दौरान एक डिलीवरी ब्वॉय अपनी बाइक से वहां से गुजर रहा था। कार की चपेट में आने से वह रेलिंग के बीच फंस गया। कार सवार यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय को बचाने का प्रयास विफल रहा और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस को घेरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप था कि दमकल की गाड़ियां देर से पहुंचीं, जिसके कारण समय रहते बचाव संभव नहीं हो सका। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की तैनाती करनी पड़ी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में फिलहाल पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है।————————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top