
सीधी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीधी जिले में स्थित संजय टाइगर रिजर्व मड़वास वन परिक्षेत्र अंतर्गत वस्तुआ गांव में साेमवार काे भालू के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। चार घायल हैं। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने भालू को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौके पर ही मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही वन एवं पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया। क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिल रहे हैं। भालू के हमले से दो पालतू मवेशी भैंस भी गंभीर हालत में हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहली बार है जब भालू ने इस तरह लोगों पर हमला किया है।
जानकारी के अनुसार घटना साेमवार सुबह छह बजे की है। संजय टाइगर रिजर्व से लगी ग्राम पंचायत बस्तुआ की दलित बस्ती में भालू ने एक भालू ने किसानों के मवेशी पर हमला कर दिया। बचाव करने किसान गया तो भालू ने मवेशी को छोड़ किसान पर हमला कर दिया। भालू यहां भी नहीं रुका, उसने किसानों को बचाने के लिए ग्रामीणों पर भी हमला किया। भालू ने पहले बब्बू यादव (80) पर हमला कर दिया। बुजुर्ग की चीख सुनकर दीनबंधु साहू (70), मनीष साहू (27) और संतोष यादव (43) बचाने दौड़े। भालू उन पर भी झपट पड़ा। बब्बू और दीनबंधु की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल संतोष यादव, मनीष साहू, तेजबली सिंह और दो अन्य को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान संतोष ने दम तोड़ दिया। सभी बस्तुआ चौकी मड़वास वन परिक्षेत्र मड़वास बफर जोन मेढकी दक्षिण बीट के निवासी है। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। यहां भालू को घेर लिया। उसे मार डाला। घटना के बाद गांव में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की है। मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैस ने कहा कि वन विभाग मामले की जांच कर रहा है। ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल में अकेले न जाएं। यह क्षेत्र वन्यजीवों की सक्रियता वाला है इसलिए सतर्कता बरतनी जरूरी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
