
नैनीताल, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनवादी संगठनों के आह्वान पर प्रदेश के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को नैनीताल में रैली निकाली गयी।
रैली में कांग्रेस और वामपंथी जनसंगठनों के लोग शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों एवं वक्ताओं ने अंकिता हत्याकांड में सजा को अधूरा न्याय बताते हुए दोषियों को फांसी देने तथा प्रकरण से जुड़े वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग उठाई।
गुरुवार को विभिन्न संगठनों के लोग मल्लीताल श्रीराम सेवक सभा में एकत्र हुए और ‘अंकिता को न्याय दो’, ‘वीआईपी को गिरफ्तार करो’ जैसे नारों की तख्तियों के साथ रैली जुलूस में शामिल हुए। आरोप लगाया कि सरकार कथित वीआईपी को बचा रही है और पिछले तीन वर्षों से मामले की लीपापोती कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राज्य सरकार असली अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आयी तो हत्याकांड की जांच में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी।
रैली माल रोड होते हुए तल्लीताल पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गयी। यहां सभा में पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, धीरज बिष्ट, कमलेश तिवारी, कैलाश अधिकारी, प्रभात ध्यानी, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, डॉ. शेखर पाठक, डॉ. उमा भट्ट, दिनेश उपाध्याय, कैलाश जोशी, कैलाश पांडे, भारती जोशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
