Madhya Pradesh

ग्वालियर : शहर में दोपहर को तेज बारिश, शाम को हुई बूंदाबांदी

बारिश का छायाचित्र।

ग्वालियर , 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोमवार-मंगलवार की रात शहर में हुई भारी बारिश के बाद रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बुधवार को दोपहर में तेज बारिश हुई जबकि शाम को बादल बूंदाबांदी कर शांत हो गए। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि शिवपुरी एवं श्योपुर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

ग्वालियर शहर में मंगलवार को शाम करीब साढ़े सात बजे से देर रात तक हल्की बारिश होती रही। बुधवार को भी दोपहर लगभग एक से तीन बजे के बीच दो बार तेज बारिश हुई। शाम साढ़े छह बजे के आसपास बादल बूंदाबांदी तक सीमिति रहे। इस प्रकार पिछले 24 घंटे में शहर में 14.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। एक जून से अब तक शहर में कुल 370.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बादल-बारिश के चलते तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है। आज अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस पर रहा जो सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम है। आज सुबह हवा में नमी 97 प्रतिशत दर्ज की गई जो सामान्य से 31 प्रतिशत अधिक है जबकि शाम को हवा में नमी 95 प्रतिशत दर्ज की गई। यह भी सामान्य से 42 प्रतिशत अधिक है।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार इस समय मानसून की अक्षय रेखा बीकानेर, वनस्थली, शिवपुरी, सीधी, चाईबासा, दीघा से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। झारखंड में मौजूद कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर चक्रवातीय परिसंचरण में बदल गया है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान से मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से हवा के साथ काफी नमी आ रही है। इस वजह से अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, दतिया जिलों में अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि शिवपुरी, श्योपुर, गुना एवं अशोकनगर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top